स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं. नेहरा ने रिंकू को अच्छा फिनिशर (Finisher) बताया है लेकिन उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप (ICC men’s T20 World Cup 2024) में इस स्थान के लिए बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को अपने साथी खिलाड़ियों से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. टी20 विश्व कप अगले वर्ष जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies & America) में खेला जाएगा.
बता दें कि, रिंकू फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I Series) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रायपुर (haheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur) में खेले गए चौथे मैच में 29 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर भारत की 20 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में मदद की.
नेहरा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि रिंकू भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने के दावेदार हैं. लेकिन विश्व कप अभी काफी दूर है और जिस स्थान के लिए वह दावेदार है, उसके लिए कई और खिलाड़ी उन्हें चुनौती पेश करेंगे. रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेलीं जिसमें तिरूवनंतपुरम (Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram) में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी नौ गेंद में नाबाद 31 रन की पारी ने भारत की 44 रन की जीत में बड़ी भूमिका अदा की थी. भारत की विश्व कप टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं और रिंकू ‘स्लॉग ओवर’ के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं.
बाएं हाथ के इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि आप विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी देख सकते हो. इसलिए चर्चा करनी होगी कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) किन स्थानों पर खेलेंगे. नेहरा ने कहा कि हमें देखना होगा कि 15 सदस्यीय टीम में कितने स्थान उपलब्ध हैं. लेकिन एक बात तो है कि रिंकू ने सभी को दबाव में ला दिया है. लेकिन अभी विश्व कप में काफी समय है. उससे पहले रिंकू को दक्षिण अफ्रीका दौरा (India tour of South Africa) और इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अपने फॉर्म को बरकरार रखना होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक