रायपुर- सिर पर टोपी और चेहरे पर हर वक्त लगे रहने वाला रंगीन चश्मा…जी हां, ये स्टाइल हैं, सूबे के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भैयालाल राजवाड़े का. अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राजवाड़े आज युवा नीति को लेकर सीएम हाउस में हुई बैठक में भी छाये रहे. हुआ यूं कि युवा नीति को लेकर जैसे ही उच्च स्तरीय बैठक शुरू हुई, मुख्य सचिव विवेक ढांड ने चुटकी लेते हुए कहा कि-लगता है राजवाड़े जी, अब भी महसूस कर रहे हैं कि वो पेरिस में हैं. जब से विदेश दौरे पर गए थे, तब से चश्मा लगाए हुए हैं, ये उतर ही नहीं रहा है. हाल ही में भैयालाल राजवाड़े विदेश दौरे पर गए हुए थे, लिहाजा उनकी ये टिप्पणी सामने आई.
मौका था, तो सीएम साहब ने भी तपाक से भैयालाल राजवाड़े से पूछ लिया कि क्या आप रात में सोते समय भी टोपी और चश्मा लगाए रहते हैं. खेल मंत्री हंसकर ये बात टाल गए. बैठक में मौजूद हर शख्स हंसी ठिठोली के माहौल में डूब गया.
दरअसल भैयालाल राजवाड़े अपने बेबाकपन के लिए जाने-पहचाने जाते हैं. अक्सर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह भी उन्हें संबोधित करते हुए कहते हैं कि लालों के लाल भैय्यालाल…सीएम का उनके प्रति इस संबोधन को राजवाड़े आत्मीयता के तौर पर देखते हैं. राजवाड़े कहते हैं कि ये उनकी अपनी शैली का हिस्सा हैं. उम्र में जरूर बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन दिल से अब भी युवा हैं, यही वजह है कि उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है.
जब सीएम ने कहा कि एक सीनियर आईएएस भी अपनी बाॅडी दिखाते हैं…
युवा नीति की बैठक के दौरान युवाओं के लिए ओपन जिम लगाने के प्रावधान पर चर्चा चल रही थी. बताया जाता है कि इस बीच ही मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि आजकल फैशन आ गया है. बाॅडी पर्सनालिटी दिखाने का. उन्होंने कहा कि हमारे दौर में भी एक व्यक्ति था. हमें पता था कि वो आठ बजे निकलने वाला हैं, तो उसकी पर्सनालिटी को देखने चले जाते थे. चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी एक सीनियर आईएएस हैं, जो अपनी बाॅडी पर्सनालिटी जमकर दिखाते हैं. सीना चौड़ा करके चलने का लोगों को ये अपना अंदाज बन गया है.