IND vs AUS 5th T20I 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मौजूदा सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम कर कंगारुओं को शर्मसार करना चाहेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु टी20 जीतकर सीरीज को गुड नोट पर खत्म करना चाहेगी। सीरीज में टीम इंडिया पहले ही विजयी बढ़त के साथ घर में लगातार 14 टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतकर बड़ा रिकॉर्ड बना चुकी है.
इन भारतीय खिलाडियों पर रहेगी सभी की नजर
सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार को टीम का कप्तान बनाया गया हैं. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली थीं. वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास नहीं किया. ऐसे में टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को रन बनाना पड़ेगा.
ईशान किशन
टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला इस साल जमकर आग उगल रहा है. पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार पारी खेली थीं. वर्ल्ड कप में ईशान किशन को ज्यादा मौका नहीं मिला. ईशान किशन के लिए ते सीरीज काफी अहम बताया जा रहा हैं.
अक्षर पटेल
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. अक्षर पटेल पर टीम की जिम्मेदारी होगी. चौथे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल अक्सर कोहराम मचाते हैं.
एम. चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. विकेट काफी हद तक सपाट है, हालांकि यहां कभी-कभी स्पिनरों को मदद मिलते हुए देखा गया है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 265 रहा है. पांचवें टी20 मैच भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार मुकबाले जीते हैं. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 14 बार मुकाबला जीता है.
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
भारत
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया
ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन डॉरसिस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.