IND vs AUS 5th T20I 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 T20 मैचों की सीरीज आखरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने 4-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम की है. भारतीय टीम की यह घर में लगातार 14वीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत है. बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाली भारत पहली टीम है.

आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजी के बाद 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी.

आज के मैच में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (53 रन) ने टी20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 16 गेंद पर 24 और यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ 10, रिंकू सिंह छह, सूर्यकुमार यादव पांच और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप दो रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन डॉरसिस ने दो-दो विकेट लिए. एरॉन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus