राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी बुरी हार के बाद इस पर चर्चा करने के मूड में है। हार के कारणों की वजह जानने पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कल मंगलवार को सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी हार-जीत के बाद बधाई देने का सिलसिला खत्म और आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसने का दौर शुरू हो गया है।
चुनाव में बुरी हार का पोस्टमार्टम करेगी कांग्रेस, पीसीसी चीफ ने सभी उम्मीदवारों की बुलाई बैठक
बीजेपी नेता ने दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के चुनाव हारने पर तंज कसा है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लक्ष्मण सिंह की हार की वजह दिग्विजय सिंह को बताया। बीजेपी नेता ने कहा कि लक्ष्मण सिंह की हार में बीजेपी से बड़ी दिग्विजय सिंह की भूमिका रही। लक्ष्मण सिंह की हार बीजेपी के कारण तो हुई ही, लेकिन एक बड़ा कारण दिग्विजय सिंह भी है। उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्मण सिंह के लिए दिग्विजय सिंह जहां-जहां वोट मांगने गए वहां-वहां लक्ष्मण सिंह की हार हुई। बता दें कि लक्ष्मण सिंह 61 हजार 570 से चुनाव हार गए।
बता दें कि चुनाव में बुरी हार के बाद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था- मध्य प्रदेश में कल के नतीजों से विचलित नहीं होना है साथियों।एक व्यक्ति जो कभी चुनाव नहीं लड़ा और पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकता वो टीवी पर पूरे प्रदेश के नतीजे घोषित कर रहा है और ऐसा हुआ भी।यह मध्य प्रदेश में वर्षों की लूट का काला धन बोल रहा है जो चुनाव में खर्च किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक