रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. 2018 के चुनाव में एक तिहाई बहुमत से सत्ता में आई कांग्रेस इस बार 35 सीटों में सिमट कर रह गई है. भाजपा 90 सीटों में से 54 सीटों में जीत दर्ज की है. भाजपा की जीत के बाद प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जीते हुए प्रत्याशी पहुंच चुके हैं. इस बीच रायपुर पश्चिम से विधायक बनकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे राजेश मूणत (राजेश मूणत) ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का चेहरे को लेकर कहा कि हमारी पार्टी का कार्यकर्ता जो कोई भी है वह मुख्यमंत्री बनेगा. साथ ही मूणत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
रायपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक रहे विकास उपाध्याय को राजेश मूणत ने 41229 वोटों से हराया है. जीत के बाद पहली बार भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे राजेश मूणत ने जीत को लेकर कहा कि प्रदेश में बहुत कुछ बदलाव दिखेगा, जनता ने अपना विश्वास दे दिया है.
उन्होंने आग कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, यह मानकर चलिए. इस प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाना है. जो मेरे ऊपर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे वो 5 साल में खोज नहीं पाए. यह खुद इसमें डूबे पड़े हैं. 24 घंटे में प्रदेश में हुए वापस स्कैंडल निकल कर आएंगे. जनता का खून बहुत चूसा है. छत्तीसगढ़ जनता जिंदाबाद करने वाले, छत्तीसगढ़ की जनता को लूट कर खाए हैं. वह पैसा जनता जरूर निकलेगी. 17 तारीख को जनता ने दारू बंदी करने वाले को कहा था, 17 तारीख को जनता को इन्होंने मुक्ति दिला दी.
मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसपर राजेश मूणत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है. हमारी पार्टी का कार्यकर्ता जो कोई भी है वह मुख्यमंत्री बनेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक