Rajasthan Assembly Result 2023 : राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे। बीजेपी 115 तो वहीं, कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है। इसी के साथ ही 15 सीटें में से दो बहुजन समाज पार्टी और अन्य के खाते में आईं हैं।
राजस्थान में 16वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित 20 महिला प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। बता दें कि इन महिला उम्मीदवारों में से 9-9 भाजपा और कांग्रेस से है। वहीं दो महिलाएं निर्दलीय थीं।
इस बार मैदान में कुल 50 महिला उम्मीदवार थीं, जिनमें से 20 को भाजपा ने, 28 कांग्रेस ने टिकट दिया और दो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थीं।
भाजपा से दीया कुमारी (विद्याधर नगर), अनिता भदेल (अजमेर दक्षिण), मंजू बाघमार (जायल), शोभा चौहान (सोजत), दीप्ति किरण माहेश्वरी (राजसमंद), कल्पना देवी (लाडपुरा), वसुंधरा राजे ( झालरापाटन), सिद्धि कुमारी (बीकानेर पूर्व), नौक्षम चौधरी (कामां) को जीत मिली है।
वहीं कांग्रेस की शिमला देवी (अनूपुगढ़), सुशीला डूडी (नोखा), रीता चौधरी (मंडावा), शिका मील बराला (चोमू), शोभारानी कुशवाह (धौलपुर), अनिता जाटव (हिंडौन), इंद्रा (बामनवास), गीता बरवार हैं। (भोपालगढ़) और रमिला खड़िया (कुशलगढ़) हैं। वहीं ऋतु बनावत (बयाना) और प्रियंका चौधरी (बाड़मेर) ने निर्दलीय के रूप में जीत हासिल की हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम