स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कुछ भी हो सकता है, कोई भी खिलाड़ी कभी भी कुछ भी रिकॉर्ड बना सकता है। क्रिकेट में लिमिटेड ओवर के खेल में पहले दोहरा शतक लगाना बहुत मुश्किल काम माना जाता था, लेकिन अब बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक दे रहे हैं, टी-20 क्रिकेट में शतक ठोक दे रहे हैं, और अब कुछ ऐसा ही कमाल किया है, क्रिस्चियन सिल्कस्टोन ने, जिन्होंने महज 116 गेंद में 316 रन ठोक दिए।
116 गेंद और 316 रन
दरअसल इंग्लैंड में एक क्लब मैच के दौरान सिल्कस्टोन ने ये कमाल दिखाया, सिल्कस्टोन नाम के इस बल्लेबाज ने एक मैच में महज 116 गेंद पर ही 316 रन ठोक दिए, और सुर्खियों में आ गए। अपनी इस पारी में सिल्कस्टोन ने 18 चौके और 34 सिक्सर उड़ाए। सिल्कस्टोन ने ये कमाल हैलीफैक्स क्रिकेट लीग प्रीमियर डिविजन के एक मैच में किया, जहां ट्रायएंगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज क्रिस्चियन सिल्कस्टोन ने थ्रॉन्टन क्रिकेट क्लब के खिलाफ ये ऐतिहासिक पारी खेली।
सिल्कस्टोन ने 316 रन बनाने का कमाल तो किया ही, साथ ही अपनी इस पारी में 34 सिक्सर भी उड़ाए, इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 6 सिक्सर लगाने का भी कारनामा किया।