नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में बीते सोमवार को प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, लेकिन एक बार फिर मंगलवार की सुबह चारों तरफ प्रदूषण का कोहरा देखा गया है. महीनों से गैस चैंबर बनी दिल्ली में सुधार लाने के लिए किए जा रहे सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं. राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति तेज होने से प्रदूषण के स्तर में तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. लेकिन, अब भी वायु सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है.
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हवा बेहद खराव श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार को एक बार फिर एनसीआर में दिल्ली की हवा सर्वाधिक प्रदूषित दर्ज की गई है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 310 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है. सोमवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा. राजधानी के 25 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं, दस इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही. दिल्ली की हवा समग्र रूप से बेहद खराब श्रेणी में चनी रही. कमोवेश यही स्थिति बृहस्पतिवार तक बने रहने का अनुमान है. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति में सुधार आया है, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि हवा की गति और बढ़ती है, प्रदूषण में कमी आएगी. भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक सोमवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चली. इस दौरान हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटे रही.