Rajasthan News: अनूपगढ़. विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ से बीजेपी प्रत्याशी संतोष बावरी के चुनाव हारने से हताश एक युवक ने अपने घर मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है.
गनीमत रही कि युवक को फांसी लगाते हुए देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गयी. यह मामला अनूपगढ़ जिले के रावला पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 12 केडी का है.
रावला थाने के एएसआई कमल मीणा ने बताया कि युवक सतपाल बावरी (32) पुत्र काशीराम ने रविवार दोपहर अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संतोष बावरी के चुनाव हारने से परेशान होकर अपने घर मे फांसी लगा ली. इस दौरान सतपाल को फांसी लगाते हुए देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने कमरे का गेट तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतार लिया और अस्पताल लेकर चले गए.
वहीं आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिलने पर रावला पुलिस अस्पताल पहुंची. बताया जा रहा है कि युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या करने का प्रयास किया था. एएसआई कमल मीणा ने बताया कि सतपाल के परिजनों के द्वारा किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है और सतपाल की हालत में सुधार होने के कारण उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- LJP(R) के कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश, चिराग पासवान को दी पार्टी स्थापना दिवस की बधाई
- MPPSC परीक्षा केंद्र से वंचित पांढुर्णा: प्रशासन की चूक या छात्रों का दुर्भाग्य, अधर में भविष्य जिम्मेदार कौन ?
- Sambhal violence case : जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर हो रही निगरानी, उलेमाओं ने की ये अपील
- मुनि सुधाकर ने रायपुर से किया विहार, आचार्य महाश्रमण के इंगितानुसार पदयात्रा जारी
- AIMPLB: ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड की मांग- लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, मस्जिदों पर दावे को लेकर दखल दे सुप्रीम कोर्ट