नई दिल्ली। सनातनी धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि के बयान पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ कि डीएमके के सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने संसद में हिन्दुओं के लिए पवित्र ‘गौ माता’ को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने कहा कि इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस भाजपा की ताकत मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं.
डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस की ‘गौमूत्र’ टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि संसद के अंदर एक व्यक्ति क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है, यह उनका अपना बयान है. हम ‘गौ माता’ का सम्मान करते हैं, हम इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है.
वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने डीएमके सांसद के बयान पर कहा कि यह सनातनी परंपरा का सरासर अनादर है. देश सनातनियों के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा और डीएमके इसे जल्द ही समझ जाएगी.
देखिए वीडियो –