नई दिल्ली . राजधानी में महज 24 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक जा सकता है. फिलहाल दिल्ली में सुबह एवं शाम ठंडक बनी हुई है. दोपहर में तेज धूप निकलने के चलते ठंड का एहसास कम रहता है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है.

दिल्ली में अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमन 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.