दुनियाभर में क्यों प्रसिद्ध है Chhattisgarh
1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की हुई थी स्थापना
छत्तीसगढ़ को बने 23 साल पूरे हो गए हैं.आइए जानते हैं यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल और प्राचीन मंदिरों के बारे में
चित्रकोट जलप्रपात
ये जगदलपुर जिले में है, इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है.
छत्तीसगढ़ का शिमला खुबसूरत वादियों से घिरा है मैनपाट
बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ प्रमुख तीर्थ स्थलों में से है. ये 1,600 फीट की ऊंचाई पर है.
दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी माता मंदिर को छग का शक्तिपीठ माना जाता है.
छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम त्रिवेणी संगम है, यहां राजीव लोचन भगवान का मंदिर है.
भोरमदेव मंदिर कवर्धा में है, इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है
एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल सफारी
Raipur
में है.
मुक्तांगन नया रायपुर में है , जहां पुरखों की समृद्ध संस्कृति को संजोया गया है.
हिन्दू धर्म में तुलसी पौधे का है पवित्र स्थान, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें…
WATCH MORE
Learn more