Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद सीएम चेहरे को लेकर मंथन का दौर जारी है। भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी है। जिसमें पीएम मोदी सहित सभी सांसद शामिल हैं।

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पीएम से मौजूदा राजनैतिक हालातों पर लंबी चर्चा की। इधर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया गया है। हो सकता है आज प्रदेश के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो जाए। विधायक दल की संभवत: रविवार को होने वाली बैठक में वन-टू-वन संवाद किया जाएगा।

वहीं प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं राजे से बुधवार को भी विधायकों का दल मिलने पहुंचा। बताया जा रहा है कि राजे से पार्टी के करीब 60 प्रतिशत विधायकों ने मुलाकात कर ली है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें