नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे के पिता से रुपयों का बैग लूट लिया. बदमाश फरार होने लगे. कुछ बरातियों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहे. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पीड़ित जय नारायण के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है.
पुलिस आशंका जता रही है कि वारदात के बाद बदमाश सीमा पार भाग गए हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष दिखा. लोगों ने
पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द दबोचा जाए. पुलिस के मुताबिक पीड़िज जय नारायण परिवार के साथ ज्योति नगर इलाके में रहते हैं. वह रेलवे से रिटायर हुए हैं. सोमवार रात को उनके बेटे की बरात ज्योति नगर से हर्ष विहार जाना था. बरात समय पर कार्यक्रम स्थल के पास पहुंच गई. कुछ दूरी पर घुड़चढ़ी होने लगी. सभी बराती और परिजन नाच गाने में व्यस्त थे. जय नारायण एक ओर खड़े होकर देखरेख कर रहे थे. उनके हाथ में एक बैग था, जिसमें एक लाख रुपये के अलावा अन्य सामान मौजूद था. तभी पीछे की ओर से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने जय नारायण के हाथ से बैग छीन लिया और भागने लगे. पीछा करने पर भी हाथ नहीं आए.