Bettiah News. बेतिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से पुलिस ने बुधवार की रात तीन महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार किया. इनके पास से करीब 4.5 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं में एक पंजाब की रहने वाली एक महिला भी शामिल है. जब्त चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठी थी. संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस इनसे पूछताछ की गई. इसके बाद उनकी जांच की गई तो उनके पास से 9 पॉकेट चरस बरामद हुआ, जो लगभग 4.50 किलो है.
इसे भी पढ़ें – महराजगंज में 85 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाई जा रही बड़ी खेप को पुलिस ने किया जब्त
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार महिला तस्करों में एक महिला पंजाब के जालंधर की रहने वाली है, जबकि दो अन्य बिहार की रहने वाली है. जब्त चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपए तक बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक