रायपुर. प्रदेश में आचार सहिंता हटते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 5 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

जारी आदेश के मुताबिक अविनाश सिंह को थाना पंडरी, जितेंद्र ताम्रकार को थाना सिटी कोतवाली, विनित दुबे को थाना धरसींवा, शिवेंद्र राजपूत को थाना डीडी नगर और गिरीश तिवारी को प्रभारी डीसीबी/डीसीआरबी बनाया गया है.

देखिए आदेश कॉपी-