Dollar vs Rupee : गुरुवार 7 दिसंबर को शेयर बाजार के साथ-साथ भारतीय मुद्रा रुपये में भी गिरावट देखी गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती के चलते गुरुवार सुबह के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.36 पर आ गया.
कितने पर खुलता है रुपया?
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर आज रुपया 83.36 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे कमजोर है. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 83.32 पर बंद हुआ था.
ब्रेंट ऑयल गिरकर 74.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जो छह महीने का निचला स्तर है, क्योंकि भंडार में गिरावट के बावजूद अमेरिकी उत्पादन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. यह रुपये के लिए काफी सकारात्मक होना चाहिए.
कच्चे तेल का वायदा भी बढ़ा
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.50 प्रतिशत बढ़कर 74.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
डॉलर इंडेक्स हुआ मजबूत
डॉलर सूचकांक (dollar index), जो छह अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.03 प्रतिशत बढ़कर 104.17 पर कारोबार कर रहा था. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी बुधवार को 79.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.