रायपुर. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने शपथ पत्र जारी किया है. आम जनता की समस्याओं को समझकर 13 बिंदु का शपथ पत्र जारी किया गया. आप पार्टी के सभी उम्मीदवारों द्वारा आज एक साथ शपथ पत्र जारी किया गया है. यह शपथ पत्र पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र में तैयार हुआ है. पत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर बताई. जनता यदि उनकों चुनती है तो शपथ पत्र पूरा करेंगे.
आप प्रत्याशी इसकी जानकारी 15 सितंबर से घर-घर जाकर लोगों को देंगे. इन्होंने ये भी कहा कि अगर प्रत्याशियों के द्वारा इसे पूरा नहीं किया गया, तो जनता इस शपत्र पत्र को दिखाकर हटाने का सिफारिश कर सकती है. आम आदमी पार्टी के इस शपथ पत्र में भ्रष्टाचार मिटाने, आम लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ समस्याओं को दूर करने और रोजगार मुहैय्या करना की बात लिखी गई है. रायपुर के चारों विधानसभा के उम्मीदवारों ने भी शपत्र पत्र जारी किया है.
लोगों को हर गांव में मुफ्त बिजली, 5 वीं सूची में पेशा एवं वन अधिकर कानून, 2600 रुपए प्रति क्वींटल धान की खरीदी एवं फसल बर्बाद होने पर 20 हज़ार प्रति एकड़ मुआवजा एवं आदिवासियों के विकास और जल जंगल जमीन के संरक्षण के लिए सख्त कानून, महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी शामिल है.
इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुहैय्या करवाने, लघु, कुटीर, वनोपज एवं कृषि आधारित उद्योग के लिए विशेष प्रशिक्षण और 2 लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण, श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 415 रुपये, राज्य परिवहन की पुनर्स्थापना, दिल्ली की तर्ज पर बिजली का बिल आधा, पानी मुफ्त, वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपए, भ्रष्टाचार खत्म करने लोकायुक्त की नियुक्ति एवं चिटफंड कंपनियों और भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति कुर्की कर पीड़ितों को पैसा वापस दिलवाया जाएगा. साथ ही हर गांव में मुफ्त दवाई और जांच के लिए ग्राम और मोहल्ला क्लिनिक भी बनाया जाएगा. ऐसी घोषणा तो हर पार्टी सत्ता में आने से पहले करती है, लेकिन उस पर खरा उतरता कौन है यह देखने वाली बात होगी.