पारंपरिक माला, जाप माला या केवल माला काफी लंबे समय से पूजा-पाठ के साथ-साथ मोतियों से सजे हार के रूप में भी उपयोग की जाती रही है. सदियों से इसका प्रयोग हिंदू धर्म से लेकर कैथोलिक के अलावा कई धर्मों में प्रार्थना माला के रूप में उपयोग की जाती रही है. पूजा-पाठ में माला को 108 या 1008 बार फेरने का प्रचलन है. लेकिन पाठ के दौरान कभी-कभी लोग इतना लीन हो जाते हैं कि याद ही नहीं रहता है कि माला कितनी बार फेर चुके हैं, इसलिए सही करने के लिए लोगों को दोबारा माला फेरना पड़ता है.
सदियों पुरानी परंपरा में अब एक डिजिटल मोड़ आ चुका है. इसी वजह से इस वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो में डिजिटल माला यानी एक गैजेट दिखाई देता है. इस गैजेट की खासियत यह है कि माला फेरते समय लोगों को याद रखने की टेंशन नहीं रहेगी. सोशल मीडिया पर एक माला को डिजिटल गैजेट में बदलने वाला एक वीडियो बवाल मचा रहा है. इसे देखने के बाद देसी यूजर्स ने मिक्स प्रतिक्रिया दी है.
डिजिटल माला देखकर नेटिजंस भी हैरान हो गए. लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा. यह काफी अच्छा है और वर्तमान समय के साथ मेल भी खाता है. Gen-Z के लोगों को प्रोत्साहित करने और अपनी जड़ों की ओर आकर्षित करने वाली चीजों की आवश्यकता है.’ कई लोगों ने कहा है कि ये उनके धर्म से जुड़ा है, कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक