रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरा कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है. अमित शाह पहले 29 सितंबर को आने वाले थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 सितंबर के प्रवास को देखते हुए वे 21 सितंबर को आएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लगातार प्रदेश दौरे को लेकर भाजपा की कार्यसमिति में 14 सितंबर को चर्चा होगी. विकास यात्रा में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने को लेकर रणनीति बनेगी और इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी.
पिछली बार 5 सितंबर को अमित शाह रायपुर से सीधे डोंगरगढ़ चले गये थे और फिर वहां से लौटकर दिल्ली चले गये थे, इस दौरान उन्हें पार्टी की चुनावी तैयारी की समीक्षा का वक्त नहीं मिला था. लिहाजा 21 सितंबर को दौरे पर पहुंचकर वो राजधानी में शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों से चुनावी तैयारी के मद्देनजर चर्चा भी करेंगे. वे यहां भाजपा के शक्ति केंद्रों के 20 हजार कार्यकर्ताआें को संबोधित करेंगे. इन दोनों दिग्गजों के आने को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गई है.
विधानसभा के चुनाव को अब महज दो माह बचे हैं. ऐसे में भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. इस समय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है. इसका आगाज हो गया है. पहले तीन दिनों की यात्रा के बाद अब 15 सितंबर से यात्रा फिर शुरू होगी. यात्रा के इस चरण में 22 सितंबर को यात्रा जब जांजगीर-चांपा पहुंचेगी तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. मोदी की यात्रा को लेकर ही कार्यसमिति में चर्चा करने के लिए बैठक हो रही है.
अमित शाह के दौरे में उनके विमानतल से लेकर ठाकरे परिसर तक जोरदार स्वागत की तैयारी है. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भाजपा के विधायकों का रिपोर्टकार्ड, 41 विस में भाजपा की स्थिति को लेकर जानकारी देने के साथ चुनाव के लिए बनाई गई घोषणा पत्र समिति के साथ अन्य समितियों की जानकारी रखी जाएगी. मिशन 65 प्लस को लेकर चर्चा की जाएगी.