Rajasthan News: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। इस बीच गुरुवार को विधायकों की बाड़ेबंदी की खबर भी सामने आई। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के चयन से पहले पूर्व निर्वाचित विधायकों को अपने साथ रखने की चाहत के साथ बाड़ेबंदी की गई।

हालांकि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ऐसी किसी भी खबर से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई बाड़ेबंदी नहीं है। विधायक दल की बैठक बुलाए जाने पर ही सभी विधायत जयपुर आएंगे। इस बैठक में ही सीएम का चयन किया जाएगा।

वहीं खबर है कि मंगलवार देर रात भाजपा के कोटा संभाग के पांच-छह विधायक सीकर रोड स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। इन विधायकों ने रात में ही बहरोड़ जाने का प्लान बनाया था। बाद में नये विधायक ने ये बात पिता और संगठन से जुड़े नेताओं को बता दी।

जिसके बाद ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा रिसॉर्ट पहुंचे। जहां नेताओं में हाथापाई की नौबत तक आ गई थी। उसके बाद सुबह 4 बजे उन विधायकों को निकाला गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें