शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की हार के बाद कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दिया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें जीती थी, वहीं कांग्रेस को मात्र 66 सीटें मिली थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ को कल दिल्ली बुलाया गया था। जहां कमलनाथ से आलाकमान ने नया प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए कहा था। जिसके बाद आज कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस्तीफ़ा सौंप दिया है।
हालांकि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिये कमलनाथ के इस्तीफा को गलत बताया है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये पोस्ट कर लिखा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के इस्तीफ़े देने संबंधी खबर पूर्णतः असत्य एवं निराधार है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी इसका खंडन करती है।
वहीं कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने भी एक्स पर पोस्ट कर इसका खंडन किया है। पीयूष बबेले ने लिखा- पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के इस्तीफा को लेकर चल रही खबरें निराधार हैं।