चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सूदखोरों के परेशान एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी है। मृतक युवक नितिन कश्यप सूदखोर से परेशान था। थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। मौत के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक नितिन कश्यप ने सूदखोर से परेशान होकर जहरीले पदार्थ (जहर) का सेवन कर लिया था। जिसका इलाज अरविंदो हॉस्पिटल में चल रहा था। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में परिजनों का आरोप है कि वह थाने में शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की थी। परिजनों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पन्नालाल, श्यामलाल, अनिल कश्यप द्वारा भांजे नितिन के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था और प्रॉपर्टी को लेकर भी अनबन चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus