भुवनेश्वर: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के दौरान पूरे ओडिशा में न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में गिरावट की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो पूरे ओडिशा में रात के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. चक्रवात मिचौंग के बाद राज्य के कई हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है. सुबह से ही राज्य में कई स्थानों पर कोहरा छाया रहा.
ओडिशा का मयूरभंज जिला पहले से ही शीतलहर का सामना कर रहा है. मयूरभंज जिले के करंजिया उप-जिले में विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बादल छाए हुए हैं. आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस नयागढ़ में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस सुंदरगढ़ में दर्ज किया गया. तटीय और आंतरिक ओडिशा में शुक्रवार से पारा और गिर जाएगा.
इस बीच दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय निम्न दबाव कमजोर हो गया है. नतीजन ओडिशा के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम कार्यालय ने ये भी संभावना जताई है कि ओडिशा में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती ही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक