दिल्ली. लंबे अरसे से जिसका इंतजार था. आखिरकार वो इंतजार खत्म हुआ. अपने क्लासी प्राडक्ट औऱ क्वालिटी के लिए मशहूर फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने एक साथ तीन आईफोन औऱ एप्पल वाच लांच लिए.
लंबे समय से आई फोन यूजर्स को एक बात की कमी महसूस हो रही थी, वो ये कि आईफोन में डुअल सिम नहीं है. कंपनी ने लोगों की इस मांग को पूरा करते हुए आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR लांच किए. अब आप एक साधारण सिम औऱ एक ई-सिमकार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे.
खास बातें
भारत में आईफोन XS की कीमत 99,900 रुपये होगी, जबकि आईफोन XS मैक्स की कीमत 1,09,900 होगी. इन फोंस के प्री आर्डर के लिए 14 सितंबर यानि कल से आप आर्डर दे सकेंगे. जबकि फोन आपको 28 सितंबर से मिलना शुरु हो जाएगा. आईफोन XS में आईओएस 12 वर्जन मिलेगा. इसकी स्क्रीन 5.8 इंच की रेटिना डिस्प्ले के साथ होगी जिसका रिजोल्यूशन 1125 X 2234 पिक्सल का होगा. इसमें भी सभी आईफोन की तरह नाच डिस्प्ले होगा. वहीं XS मैक्स की स्क्रीन 6.5 इंच की होगी, बाकी सारे फीचर्स आईफोन XS की तरह ही होंगे. खास बात ये है कि फोन में एप्पल का नया प्रोसेसर ए12 बायोनिक इस्तेमाल किया गया है.
आईफोन XS और XS मैक्स की बैटरी लाइफ आईफोन X के मुकाबले 30 मिनट से 90 मिनट ज्यादा चलेगी. दोनों आईफोन 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मिलेंगे औऱ इनकी बाडी स्टील की होगी.
आईफोन XS और XS मैक्स में डुअल रिअर कैमरा होगा जिसमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के होंगे. इन फोंस का फ्रंट कैमरा 7 मेगा पिक्सल का होगा.
वहीं कंपनी के तीसरे फोन आईफोन XR के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 76,900 होगी. फोन 64, 128 और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा. इसमें भी आईओएस 12 होगा. जबकि फोन की स्क्रीन 6.1 इंच की होगी. नाच डिस्प्ले होगा. इसमें भी 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा औऱ 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. इसकी भी बाडी स्टील की होगी.
तो, अगर आप एप्पल के शौकीन हैं तो अपनी पसंद का फोन चुन सकते हैं. बस, मनचाही कीमत चुकाकर. कल से फोन की प्री बुकिंग भी स्टार्ट हो रही है तो देर किस बात की.