दिल्ली. बाबा रामदेव ने स्वदेशी के नाम पर लंबा चौड़ा कारोबार फैला रखा है. बाबा के भक्तों को बाबा के धंधे में कोई बुराई नजर नहीं आती. अब बाबा ने अपना कारोबार फैलाते हुए दूध औऱ दही बेचने का फैसला किया है. आज से बाबा इस बिजनेस में भी उतर रहे हैं.
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि कई हजार करोड़ का टर्न ओवर खड़ा कर चुकी है. शक्तिर्धक दवाओं से लेकर चाकलेट तक हर चीज पतंजलि बना रही है. आज से बाबा रामदेव की कंपनी दिल्ली औऱ आसपास के इलाकों में दही, छाछ औऱ पनीर को बाजार में उतारेगी. फिलहाल ये उत्पाद दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में उपलब्ध होंगे. आज बाबा रामदेव बकायदा भव्य कार्यक्रम में इन उत्पादों की लांचिंग करेंगे.
कंपनी की योजना अगले छह में महीने में दूध-दही के कारोबार को 500 करोड़ तक पहुंचाने की योजना है. कंपनी ने दावा किया है कि उसके सारे उत्पाद किसी भी तरह की मिलावट से मुक्त हैं औऱ बेहद कम व वाजिब दामों में ये उत्पाद लोगों को मुहैय्या कराए जाएंगे.
दरअसल मिल्क उत्पाद के क्षेत्र में बेहद कड़ा कंपिटीशन है. अमूल, मदर डेयरी, पारस, नमस्ते इंडिया और कई कंपनियां पहले से इस क्षेत्र में स्थापित हैं. वहीं बाबा की पतंजलि इन कंपनियों से एक या दो रुपये सस्ता प्रोडक्ट बेंचकर अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी. देखना है जनता बाबा के इस नए वेंचर को कितना पसंद करती है.