Rajasthan News: आज राजस्थान की एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह के ड्राइवर आलोक सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

हालांकि वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह फरार होने में कामयाब रहा। एसीबी के एएसपी सुरेंद्र सिंह के अनुसार बौंली में जयपुर डिस्कॉम की बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी है।

इस काम में रवन्ना सुदा बजरी काम में ली जा रही है, खनिज विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह ने बिल्डिंग का निर्माण करने वाले ठेकेदार को बजरी को अवैध बजरी बताते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

सौदेबाजी के बाद 40 हजार रुपये मामला तय हुआ। वहीं पीड़ित ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह के ड्राइवर आलोक सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मगर इस बीच मुख्य आरोपी भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें