Khelo India Para Games: लखनऊ. भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में 10 से 12 दिसंबर तक प्रथम खेलो पैरा इंडिया गेम- 2023 का आयोजन होने जा रहा है. विश्वविधालय के क्रीड़ा निदेशक प्रो पाण्डेय राजीवनयन ने बताया कि इसमें डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविधालय, लखनऊ के 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. यह देश के किसी भी विश्वविधालय के पैरा बैडमिंटन सबसे बड़ा दल है.
15 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व करेंगे
1. रूचि त्रिवेदी
2. संगीता यादव
3. स्वाति
4. हामिद सलमानी
5. रूबी मिश्रा
6. सिराजुदिन अहमद
7. अवनीश
8. शबनूर हुसैन
9. ममता
1 कु सर्वेश
11. प्रह्लाद
12. हर्षित पाल
13. कनक सिंह जादौन
14. पूर्णिमा पांडेय
15. आफरीन बनो
इनमे से विश्विद्यालय की खिलाड़ी प्रेमा विश्वास -उत्तराखंड से प्रतिनिधितव करेंगी. विश्वविधालय के खिलाड़ी नीलेश बालु गायकवार्ड- महाराष्ट्र से एवं संजना कुमारी – झारखण्ड से प्रतिनिधितव करेंगी. चीन मे आयोजित एशियन पैरा गेम्स 2023 में विश्विद्यालय को तीन मेडल मिले थे. इसी वर्ष एशियन पैरा गेम्स 2023 जो चीन में 20 से 27 अक्टूबर तक आयोजित हुआ था उसमे पुनर्वास विश्वविधालय के 2 खिलाड़ियों को 3 पदक प्राप्त हुए है.
1. चिराग बरेठा को रजत पदक
2. मनदीप कौर को महिला सिंगल एवं काँस्य पदक प्राप्त हुआ है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों को शीघ्र ही कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र कश्यप, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को आमंत्रित किया जाएगा.