Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राजस्थान में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। सीएम के चेहरे के लिए राजस्थान में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे आज रात तक जयपुर आ सकते हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार दोपहर तक जयपुर पहुंचेंगे। रविवार को विधायकों के साथ बैठक कर सीएम चेहरे को लेकर चर्चा होगी। जिसके बाद ही राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगेगी।
इस बीच एक बार फिर से बाबा बालकनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इससे पहले कल वसुंधरा राजे बेटे दुष्यंत के साथ नड्डा से मिलीं थीं।
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे मंथन के बीच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत पर बाड़ेबंदी करने जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो राजस्थान में केंद्रीय रेल मंत्री अश्निणी वैष्णव का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है। रेल मंत्री के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम सामने आ रहा है। वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सीएम की रेस से बाहर होने के सवाल पर पार्टी ने इनकार नहीं किया है। वहीं सभी नेताओं का कहना है कि पार्टी जिसे भी मौका देगी वो उनके लिए मान्य रहेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही महिला ने किया सुसाइड: फांसी लगाकर दे दी जान, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
- Rajasthan By Election News: सात सीटों पर मनरेगा श्रमिकों को धमकाने का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत
- Rajasthan News: उपचुनाव के बीच राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड
- एमपी उपचुनाव का दंगल: विजयपुर में मतदान के बीच दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे-पथराव, 4 लोग घायल, PCC चीफ ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर ने कही ये बात
- Bihar News: PM मोदी ने बिहार को दूसरे एम्स की सौगात दी, 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन