इन वजह से Normal Salt से बेहतर होता है Pink Salt, जानिये…

सामान्य नमक की तुलना में सेंधा नमक (Salt) में आयोडीन की मात्रा कम होती है.

इसमें पौटेशियम, कैल्शिम, जिंक जैसे तत्व ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं.

चलिए जानते हैं सेंधा नमक खाने के फायदे...

– सर्दी-खांसी को ठीक करने में भी सेंधा नमक (Salt) कारगर होता है.

– सेंधा नमक खाने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है.

– कब्ज, गैस, अपच, सीने में जलन जैसी समस्याओं से भी आराम मिलता है.

– ब्लड प्रेशर कंट्रोल हो सकता है.

Winter Skin Care Tips: अंडे को खाने के साथ-साथ, skin में लगाकर पाएं गजब निखार…

WATCH MORE STORY