नई दिल्ली. प्रदेश भाजपा ने दावा किया है कि इस वर्ष डेंगू अभूतपूर्व गति से फैला है. हालांकि इस बारे में एमसीडी ने काफी समय से साप्ताहिक रिपोर्ट जारी नहीं की है, लेकिन उसे मालूम हुआ है कि पिछले चार महीनों में डेंगू के 7680 मामले सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मामले आने के पीछे एमसीडी की संवेदनहीन कार्यप्रणाली जिम्मेदार है.

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पिछले साल तक अक्तूबर के अंत तक डेंगू का प्रसार धीमा हो जाता था, लेकिन इस वर्ष नवंबर में 2482 मामलों के साथ डेंगू चरम पर पहुंच गया है. दरअसल इस साल मच्छरों के प्रजनन रोकने का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि डीबीसी का अनुबंध नहीं बढ़ाए जाने पर वे काम नहीं कर सके. इसके अलावा वे परेशान हो गए. उन्होंने कहा कि अगस्त में डेंगू के 1094 मामले आए थे, जबकि सितंबर में डेंगू से 2141 लोग पीड़ित हुए. हालांकि अक्तूबर में डेंगू के मामलों में कुछ कमी आई, लेकिन डेंगू के मामलों का आंकड़ा अगस्त से काफी अधिक था. अक्तूबर में डेंगू के 2003 मामले प्रकाश में आए. डेंगू के मामलों ने नवंबर में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस माह के दौरान डेंगू के 2482 मामले सामने आए.