नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बुलेट ट्रेन के एक हिस्से पर तीन साल के भीतर संचालन शुरू हो जाएगा.

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब पर तैयार किए जा रहे अहमदाबाद बुलेट ट्रेन टर्मिनल का वीडियो जारी किया. सिंधिया ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने हाल में ही अयोध्या एयरपोर्ट परियोजना का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे इसकी दैनिक आधार पर निगरानी कर रहा हूं. पीएम मोदी उड़ान संचालन के साथ हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसे देखते हुए एयरपोर्ट को इस महीने के आखिर तक तैयार कर लिया जाएगा.