कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भितरवार जनपद में संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ आठ लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इन लोगों के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता गौरीशंकर राजपूत ने 27 अक्टूबर को भितरवार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जनपद में पदस्थ एक महिला सहित आठ शिक्षकों ने डाइट के फर्जी प्रमाण पत्र और अंक सूची के सहारे नौकरी पाई है.

NCRB Report 2022: CG में UP से ज्यादा और MP से कम, हर साल इतनी बड़ी संख्या में बुजुर्गों के साथ होता है अपराध

पुलिस ने जब संदिग्ध शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की तो मुरैना, नरसिंहपुर और ग्वालियर की डाइट से इनमें से किसी भी शिक्षक को अंक सूची या अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे. प्रथम दृष्ट्या मामला सिद्ध होने पर भितरवार पुलिस ने धर्मेंद्र यादव बृजेंद्र रावत, भगवत शरण शर्मा, अनिल पाठक, अरविंद राणा, सतीश रजक, कृष्णपाल यादव, फूलवती रजक, आदि के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस क्वार्टर के सामने इस हालत में पड़ा मिला शव 

मामले की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस से की थी. उन्होंने पुलिस शिकायत करते हुए कहा था कि इन लोगों के दस्तावेजों की जांच की जाए. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन किया तो फर्जीवाड़े का मामला सामने आया. पुलिस ने एक महिला सहित आठ शिक्षकों पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी भी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus