लुधियाना. राज्य सरकार द्वारा धनानसू में रविवार की जा रही रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान लागू किया है।
रैली के चलते समराला चौक से कोहाड़ा रोड, साहनेवाल से कोहाड़ा रोड, नीलों से कोहाड़ा /धनानसू रोड, दक्षिण बाइपास रोड पर ट्रैफिक प्रभावित होगा।
पुलिस ने लोगों को आज के दिन इन सड़कों पर जाने से गुरेज करते हुए वैकल्पिक रूटों पर जाने की अपील की है।
पुलिस द्वारा बनाए गए डायवर्सन प्वाइंट
-समराला चौक से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रैफिक शेरपुर चौक से दोराहा नीलो से होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जा सकेगी।
-साहनेवाल चौक से कोहाड़ा की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को नीलों से कटानी, भैणी साहिब होते हुए कोहाड़ा, माछीवाड़ा रोड की तरफ भेजा जाएगा।
-चंडीगढ़ रोड से लुधियाना शहर की आने वाली ट्रैफिक को नीलो नहर से दोराहा बाईपास के माध्यम से लुधियाना शहर में भेजा जाएगा।
-माछीवाड़ा की तरफ से आने वाली ट्रैफिक को नीलों से दोराहा होते हुए साहनेवाल पुल के माध्यम से लुधियाना शहर में दाखिल होना पड़ेगा।
-टिब्बा नहर पुल व डेहलों साइड से आने वाली ट्रैफिक को दोराहा बाईपास से दिल्ली हाईवे या दोराहा, नीलो रोड के माध्यम से आगे भेजा जाएगा।
-वेरका कट से टिब्बा नहर पुल की तरफ जाने वाली आम ट्रैफिक को भारत नगर चौक व जगराओं पुल से भेजा जाएगा।
-रामगढ़ चौक पर समराला चौक साइड से आने वाली ट्रैफिक लुधियाना एयरपोर्ट रोड होते हुए दिल्ली हाईवे द्वारा भेजी जाएगी।
- राजधानी की इन सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा की एंट्री बैन! यातायात पुलिस ने रोडमैप किया जारी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
- Guna borewell accident: बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे का रेस्क्यू जारी, 40 फीट पर फंसा, JCB से खुदाई जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
- कर्ज, साजिश और खूनी कांडः उधारी और बीमा का पैसा हड़पने डॉक्टर ने युवक को जिंदा जलाया, फिर गढ़ी खुद के मौत की झूठी स्टोरी, ऐसे खुला राज…
- दिल्ली दौरे से पहले बिहार सरकार ने लिए ये बड़े फैसले, जो नीतीश कुमार के पलटी मारने का दे रहे हैं संकेत!
- पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, थाने में जमकर किया हंगामा