अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में शनिवार को गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने का संकल्प ले रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस का नेतृत्व भ्रष्टाचार को समर्पित हर दिन नये नये घोटाले से परिभाषित करने का दुस्साहस कर रहा है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसा क्यों है कि जहां घोटाला वही कांग्रेस के नेता का नाम है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय अमेठी दौरे थीं. उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि एक ओर नरेंद्र मोदी देश के हर नागरिक हर परिवार को समृद्ध और सुरक्षित करना चाह रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस का नेतृत्व भ्रष्टाचार को समर्पित हर दिन नए-नए घोटाले से परिभाषित करने का दुस्साहस कर रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि इंसान के साथ-साथ मशीन थक गई लेकिन कांग्रेस के भ्रष्ट नेता के घर से अभी पैसा बरामद हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – Amethi News : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का 200 करोड रुपया कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद के घर से मिलना. यह गांधी खानदान में किसका एटीएम है, इस प्रश्न के उत्तर का इंतजार रहेगा. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह पहला सांसद नहीं है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक