रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के लिए प्रदेश के प्रमुख मंदिरों की सूची एआईसीसी द्वारा मंगवाने की ख़बर सुर्खियों में है. लेकिन पीसीसी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और मीडिया प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इसका खंडन किया है.
दरअसल, मध्यप्रदेश में राहुल गांधी के राम गमन पथ पर यात्रा करने की ख़बरों के बाद ये ख़बर आई कि एआईसीसी ने पीसीसी से लिस्ट मंगाई है. पिछले कुछ चुनावों से राहुल गांधी सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड राज्यों में खेल रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने गुजरात चुनाव से की थी. राहुल गांधी गुजरात में सभी मंदिरों में गए थे. उसके बाद कर्नाटक में भी यही फॉर्मूला उन्होंने अपनाया. इसके बाद वे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर चले गए
माना जा रहा है कि तीन राज्यों में भी वे मंदिरों में दर्शन करने चुनाव प्रचार के दौरान जाएंगे लिहाज़ा इस ख़बर को और ज़्यादा बल मिला. लेकिन पीसीसी के पदाधिकारी अभी इससे अनिभिज्ञता ज़ाहिर कर रहे हैं.