Rajasthan News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई से शादी करने जा रहे है। मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी करेंगे। बता दें कि परी बिश्नोई राजस्थान कैडर की आईएएस हैं। उनका जन्म राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ था।
कौन हैं परी बिश्नोई?
परी बिश्नोई राजस्थान कैडर की आईएएस हैं। उनके दादा चार बार गांव के सरपंच रह चुके हैं। परी के पिता मनीराम एक वकील हैं और उनकी मां सुशीला अजमेर में जीआरपी पुलिस अधिकारी हैं। उनकी शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के दौरान ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। ग्रेजुएशन के बाद परी ने एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर से पॉलिटिकल साइंस में पीजी किया।
यूपीएससी की तैयारी के दौरान परी ने नेट जेआरएफ भी पास किया। आख़िरकार साल 2019 में परी ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी भी पास कर लिया। उन्होंने ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल की थी।
परी और भव्य की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। इसके बाद तीन जगहों पर रिसेप्शन होंगे। पहला रिसेप्शन 24 दिसंबर को राजस्थान के पुष्कर में होगा। इसमें करीब 50 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को भव्या के हिसार जिले के आदमपुर स्थित घर पर होगा। यहां करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे। तीसरा रिसेप्शन 27 दिसंबर को दिल्ली में होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ऊपर वाले का न्याय: 50 लाख जेवर से भरा सूटकेस लेकर भाग रहे थे चोर, कार एक्सीडेंट में एक की मौत, दो गिरफ्तार
- आदमखोर का आतंकः चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, मिले खून के धब्बे और बाल, दूसरी ने ऐसे बचाई जान…
- बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
- ओडिशा में किया 20 लाख का साइबर फ्रॉड, ऐसे निकला रायपुर के दवा कारोबारी का कनेक्शन
- बड़ी कार्रवाईः समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने दिखाए सख्त तेवर, लापरवाह 3 कर्मचारी सस्पेंड, दो एसई को नोटिस जारी, सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकी