KBC 15 : ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के एपिसोड 85 में होस्ट अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से आए प्रमोद भास्के का हॉट सीट पर स्वागत किया. इस प्रतिभागी ने अपने मन की बात बिग बी से की और बताया की रश्मिका का बहुत बड़ा फैन हूं. उसने कहा कि मेरे जैसा उनका कोई दूसरा फैन नहीं है. अपने इस प्रतिभागी की मन की इच्छा पूरी करने के लिए अमिताभ बच्चन ने क्या किया आइए जानते हैं. Read more –Bigg Boss 17 : अरुण ने उड़ाया विक्की का मजाक, कहा- स्पेशल सर्विस का टाइम आ गया क्या? तिलमिलाई अंकिता कूदी बीच में
खेल के दौरान प्रमोद ने कहा, ‘मैं 2016 से उनका फैन हूं. उनकी पहली कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी 2016 में रिलीज हुई थी. मैं तब से रश्मिका का फैन हूं. मैंने उन्हें एक ट्वीट के जरिए प्रपोज भी किया था, लेकिन उन्होंने कहा की वह बिजी हैं.
बिग बी ने लगाया फोन
प्रमोद ने कहा कि, मैं उनसे कभी नहीं मिला. मैं रश्मिका से कम से कम एक बार मिलना चाहता हूं. इसके बाद बिग बी एक वीडियो कॉल कनेक्ट करते हैं और कहते हैं- कोई आपसे बात करना चाहता है. यह रश्मिका हैं! आपका फैन प्रमोद यहां बैठे हैं. प्रमोद रश्मिका को वीडियो कॉल पर देखकर फूले नहीं समाते हैं. वह कहते हैं- ‘मैं आपको बहुत पसंद करता हूं. मैं आपसे प्यार करता हूं. आपसे पर्सनली मिलना मेरा सपना था. रश्मिका ने कंटेस्टेंट को जवाब देते हुए कहा- काश मैं एक दिन आपसे पर्सनली मिल पाती. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं. आप बहुत अच्छा कर रहे हैं. मुझे आप पर गर्व है. अमिताभ बच्चन ने इस दौरान एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म एनिमल की दिल खोल कर तारीफ की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक