हापुड़. अमरोहा सांसद दानिश अली को बसपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है. इसके बाद कांग्रेस में शामिल होनें की चर्चा हो रही है. इस बीच हापुड़ पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अजय राय ने कहा कि अगर दानिश अली कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है. अगर वह चाहेंगे, तो कांग्रेस उन्हें 2024 के इलेक्शन में लड़ाएगी.

बता दें कि हापुड़ के प्रीत विहार में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश चीफ अजय राय मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुई कांग्रेस की हार पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस हार से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल जरूर टूटा है, लेकिन कांग्रेसी एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. अजय राय ने कहा कि विधानसभा इलेक्शन और लोकसभा चुनाव दोनों में काफी अंतर होता है. ऐसा नहीं है कि तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद लोकसभा इलेक्शन में कांग्रेस को सीटें नहीं मिलेंगी, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. कांग्रेसी महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें – बसपा से निलंबित होने के बाद दानिश अली बोले- यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने ये जुर्म किया है…

अजय राय ने कहा कि बीजेपी सरकार से किसान परेशान हैं. गन्ने के किसानों का पहले 20 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से हर साल रेट बढ़ाया जाता था, लेकिन इस सरकार में किसानों को गन्ने की फसल पर 20 रूपये नहीं बढ़े हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच में जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक