Crime News: एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने चौकीदार की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसने उसे माचिस की तीली देने से इंकार कर दिया था. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, पूरा मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सानपाड़ा का है. जहां एक शेख नामक युवक बेलापुर रोड पर एक रिक्शा स्टैंड से गुजर रहा था, तो उसने प्रसाद भानुसिंह खड़का से माचिस की तीली मांगी, लेकिन उसने माचिस नहीं दी. इससे शेख नाराज हो गया. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने एक बड़ा पत्थर उठाया और चौकीदार के सिर पर दे मारा.
पुलिस के मुताबिक, घटना देर रात करीब 1.45 बजे हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें