Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेवसिंह गोगामेडी हत्याकांड़ के सभी आरोपी पकड़े गए हैं। सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद से उनके पैतृक आवास 9 डीपीएन में शुभ चिंतक श्रद्धांजलि देने लगातार पहुंच रहे हैं। सुखदेव सिंह की हत्या के बाद परिवार की सुरक्षा के लिए 4 कमांडो और 15 पुलिसकर्मी गोगामेड़ी आवास में तैनात कर दिए गए हैं।
वहीं भादरा आवास पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। इस बीच सुखदेव सिंह की पुत्री उर्वशी ने मीडिया से कहा कि ‘पुलिस द्वारा अब सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने का क्या औचित्य है? मेरे पिता ने अपनी जान को खतरा बता कई बार पुलिस सुरक्षा की मांग की लेकिन तब उनहे सुरक्षा नहीं दी गई।
उर्वशी ने कहा, ‘सभी को जानकारी थी कि उनकी जान को खतरा है। पंजाब पुलिस ने तो राजस्थान पुलिस को अलर्ट कर दिया था। अब सभी तरफ पुलिस है उसका क्या फायदा है? जिस इंसान की जान की रक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी वो तो चला गया।
उर्वशी ने परिवार की मुश्किल की घड़ी में साथ देने वाले सभी शुभ चिंतकों का भी आभार जताया है। कक्षा 8 की छात्रा उर्वशी का कहना है कि वो राजनीति में रुचि रखती हैं आगे जाकर वे राजनीति में करियर बनाना चाहती हैं। इसी के साथ ही उर्वशी
ने कहा कि ‘करणी सेना जैसे मेरे पिता चलाते आए थे वैसे ही करणी सैनिक सेना को आगे भी चलाएंगे। हम सब मिलकर करणी सेना को बढ़ाएंगे। उर्वशी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनकी माता जी करणी सेना की बाग डोर संभालेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पटवारी और RI के जिले में निवास को लेकर नई गाइडलाइन जारीः तहसीलदारों को दिए गए निर्देश, डेली वर्किंग शीट होगी तैयार
- अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास, मायावती ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, बोली- कार्रवाई करें नहीं तो
- CG NEWS: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पर्चा फेंक कर फैलाया दहशत
- नगर निगम राजनांदगांव : कांग्रेस ने युवा नेता निखिल पर जताया भरोसा, भाजपा ने पूर्व सांसद-पूर्व महापौर मधुसूदन को दिया है टिकट
- डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी, FBI और सीक्रेट सर्विस ने ऐसा रगड़ा कि अब Donald Trump का नाम लेने से भी डरेगा