चंडीगढ़. पंजाब के युवाओं को नशे से दूर करने के लिए पंजाब में 1,000 स्पोर्ट्स नर्सरी खोली जाएंगी। पंजाब सरकार ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने का फैसला किया है। खेल विभाग ने बड़े-बड़े खेल के मैदानों में ताकत दिखाने को खिलाडियों को छोटी उम्र से ही तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
पहले फेज में पंजाब में 250 स्पोर्ट्स नर्सरी खोली जाएंगी, जिनमें से 205 नर्सरी ग्रामीण स्तर पर बनाई जाएंगी जबकि 45 शहरी क्षेत्र में होंगी। पहले फेज की नर्सरी शुरू किए जाने से पहले विभाग ने पायलट फेज में 12 स्पोर्ट्स नर्सरी शुरू करने का निर्णय लिया है।
खेल विभाग के अधिकारी के अनुसार पायलट फेज में मोहाली, संगरूर, बठिंडा, बरनाला, मुक्तसर, फरीदकोट, तरनतारन, अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में इनकी शुरूआत की जाएगी। खेल नर्सरी किस खेल की होगी, यह संबंधित जिले में खेले जाने वाले खेल और लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा। एक नर्सरी पर खेल मैदान, ट्रैक, खेल उपकरण, डाइट, प्रशिक्षण, कोच और नर्सरी सुपरिटेंडेंट की नियुक्ति पर 60 लाख से लेकर 80 लाख रुपए तक खर्च आएगा। 1,000 स्पोर्ट्स नर्सरी पर 52 करोड़ रुपए का बजट खर्च किए जाने की उम्मीद है।
4 एकड़ से बड़ी जमीन पर खुलेगी नर्सरी
डिप्टी डायरेक्टर परमिंद्र सिंह का कहना है कि स्पोर्ट्स नर्सरी उसी जगह पर खोली जाएगी, जहां नर्सरी शुरू करने के लिए सरकार को 4 एकड़ से अधिक की जमीन मिलेगी। संबंधित जिले की पंचायत से जमीन लेकर उस गांव या इलाके से जुड़े खेल को ध्यान में रखते हुए ही स्पोर्ट्स नर्सरी खोली जाएगी।
- ’20 रुपये में टल्ली हो जाओगे’! राजधानी में शाम होते ही सजती है अवैध शराब की मंडी, शासन-प्रशासन बेसुध, कब तक चलेगा ‘जहर’ परोसने का काला कारोबार?
- Punjab Weather News: पूरा पंजाब शीतलहर की चपेट में, ओलावृष्टि की भी संभावना…
- सड़क बदहाल, लोग परेशान: कई बार शिकायत फिर भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान, पार्षद बोले- थाने में रिपोर्ट कर दूंगा, जेल हो जाएगी
- Pilibhit Encounter Case: जांच की मांग, विधायक ने विधानसभा स्पीकर को लिखा पत्र…
- देवभूमि पर बिछी बर्फ की चादर : बद्रीनाथ धाम में जमा हुई 3 फीट बर्फ, लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक