एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को मामूली तेजी देखी गई. इस हफ्ते कई केंद्रीय बैंकों की बैठक होने वाली है जबकि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं. सोमवार को डॉलर की शुरुआत भी हल्की बढ़त के साथ हुई है. सोमवार को GIFT निफ्टी 2.5 अंक बढ़कर 21,079 के स्तर पर काम कर रहा था, जिससे संकेत मिलता है कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी सामान्य रहेगी.
अगर आप सोमवार के कामकाज के दौरान शेयर बाजार में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आज जोमैटो, अडानी एनर्जी, टाटा मोटर्स, अपोलो टायर्स और जीएमआर एयरपोर्ट्स जैसे शेयरों की चर्चा क्यों हो रही है.
zomato
जापान के सॉफ्ट बैंक के स्वामित्व वाले उद्यम पूंजी कोष एसपीएफ ग्रोथ सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने खाद्य वितरण कंपनी ज़ोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. कंपनी ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए 9.35 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं. ये शेयर 120.5 रुपये के भाव पर बेचे गए हैं. इस साल 20 अक्टूबर को फंड ने 111 रुपये के भाव पर 9.35 करोड़ शेयर बेचे थे.
Adani Energy
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के ट्रांसमिशन बिजनेस के सीईओ विमल दयाल को अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. थर्मल, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और पाइपलाइनों आदि को समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी विमल दयाल संभालेंगे.
Tata Motors
देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह जनवरी 2024 से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है. टाटा मोटर्स ने कहा है कि लागत में वृद्धि के कारण यह वृद्धि पूरी तरह से लागू होने जा रही है.
Mahindra Logistics
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के गोल्डमैन सैक्स फंड्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 5.92 लाख शेयर बेचे हैं. लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 376.19 रुपये प्रति शेयर पर बेचे गए हैं.
GMR Airport
हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण ने मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे, गोवा के लिए तदर्थ वैमानिकी शुल्क को संशोधित किया है. वैमानिक शुल्क में उपयोगकर्ता विकास शुल्क, लैंडिंग शुल्क, पार्किंग शुल्क आदि शामिल हैं. उपयोगकर्ता विकास शुल्क 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दिया गया है.
Bluedart
लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने दो पट्टे वाले विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है. कंपनी यह हिस्सेदारी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ब्लू डार्ट एविएशन के जरिए खरीदने जा रही है.
Wipro
स्टेफ़नी शॉर्टमैन ने आईटी सेवा कंपनी विप्रो के ग्रोथ ऑफिसर पद से इस्तीफा दे दिया है. वह 31 जनवरी 2024 को कंपनी में काम करना बंद कर देंगे.
TVS Motors
टीवीएस मोटर कंपनी की 2 और 3 व्हीलर बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है. कंपनी ने टीवीएस रेसिंग और अल्पाइन तारा के बीच साझेदारी की घोषणा की है.
Spicejet
लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा है कि 11 दिसंबर को उसके निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है. जिसमें दूसरी तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जा सकती है.
Apollo Tires
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अपोलो टायर्स पर जुर्माना लगाया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सेबी से पूरा जुर्माना लौटाने को कहा है.