Ghaziabad News. गाजियाबाद पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. ये लोग बीते 3 साल से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी वर्ष 2021 से अब तक गाजियाबाद नगर निगम में सरकारी नौकरी लगवाने और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में फ्लैट या प्लाट दिलवाने के नाम पर ठगी किया करते थे. पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि अब तक यह तीन दर्जन लोगों को ठग चुके हैं, जिसमें इन्होंने एक करोड़ से ऊपर ठगी की है.
एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि लगातार इस तरह की शिकायत आई थी. कुछ लोग गाजियाबाद नगर निगम में सरकारी नौकरी दिलवाने और प्रधानमंत्री शहरी आवास में फ्लैट या प्लाट दिलवाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इस बारे में जब जांच की गई तो दो पुरुष और एक महिला के नाम इस मामले में सामने आए.
इसे भी पढ़ें – Crime News : चार किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम पुलिस ने इन तीनों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार किए गए लोगों में पवन उपाध्याय और चंदन सरकार है. पवन जहां बिहार का रहने वाला है, वहीं चंदन सरकार बंगाल का रहने वाला है. उनके साथ उनकी एक सहयोगी महिला आरोपी भी गिरफ्तार की गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक