रायपुर. छत्तीसगढ़ की नवगठित सरकार का शपथग्रहण 13 दिसंबर को होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत दो उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शपथ लेंगे. चर्चा इस बात की भी है कि साय कैबिनेट के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को शामिल किया जाएगा इसकी जानकारी 13 तारीख़ की सुबह दी जाएगी. मंत्रिमंडल में सभी संभागों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा. साथ ही सामाजिक समीकरणों का भी समावेश होगा. बताया जा रहा है कि, कैबिनेट में ज्यादातर नये चेहरों के साथ कुछ पुराने चेहरों को जगह दी जा रही है.
संगठन में बड़े बदलाव के संकेत
वहीं दूसरी तरफ संगठन में बड़े बदलाव के संकेत हैं. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ओबीसी वर्ग के नेता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप सकती है. सूत्रों के मुताबिक नारायण चंदेल या विजय बघेल प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.
पीएम मोदी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री समारोह में शामिल होंगे. साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की जानकारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक