शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम पर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। वहीं जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जिसके बाद उप मुख्यमंत्री को लेकर भी स्थिति साफ़ हो गई है। हालांकि अभी कैबिनेट पर सस्पेंस बना हुआ है। मोहन कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी, सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के बाद इस पर से भी पर्दा उठ जाएगा। लेकिन अब यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि विधानसभा चुनाव में जिन दिग्गजों को पार्टी ने मैदान पर उतारा है, उनकी क्या भूमिका रहेगी ?

MP Morning News: 13 दिसंबर को होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह, सीएम और डिप्टी CM के ऐलान के बाद कैबिनेट पर सस्पेंस, सर्दी का सितम, उत्तरी हवाओं से बनी रहेगी सिहरन

बता दें कि भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को चुनाव लड़वाया है। इनमे से नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर सम्मानजनक स्थान दिया गया है। हालांकि अभी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व सांसद और विधायक राकेश सिंह, वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव की भूमिका तय होना बाकी है। इसके अलावा गाडरवारा से विधायक बने पूर्व सांसद राव उदय प्रताप सिंह और सीधी से विधायक रीति पाठक भी शामिल है, जिनकी भूमिका तय की जाएगी। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में इन्हें जगह दी जा सकती है।

MP New CM Mohan Yadav: तलवारबाजी में माहिर हैं एमपी के नए मुख्यमंत्री, मोहन यादव का हैरतअंगेज VIDEO वायरल

इधर भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, विजय शाह, रमेश मेंदोला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, अर्चना चिटनीस, संजय पाठक, मीना सिंह, निर्मला भूरिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, रामेश्वर शर्मा या कृष्णा गौर, डा.प्रभुराम चौधरी, हेमंत खंडेलवाल, चेतन्य काश्यप और ओमप्रकाश धुर्वे को क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों के आधार पर मंत्री बनाया जा सकता है। 

BJP Bhajpa

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus