नई दिल्ली. मुंबई स्थित आईसीआईसीआई बैंक के मुख्यालय में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करने वाले कर्मचारी ने दिल्ली के एक एटीएम से लाखों की नकदी चोरी होने से बचा ली. एटीएम में घुसे बदमाशों द्वारा कैमरे पर काले रंग का स्प्रे करते ही कर्मचारी ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही वसंत कुंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास कर फरार हो चुके थे. बदमाशों ने दो एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया था. मामले की छानबीन करने के बाद वसंत कुंज थाना पुलिस ने चोरी का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस कैमरे की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौ दिसंबर की रात 12.13 बजे वसंत कुंज थाने को महिपालपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में बदमाशों के घुसने की जानकारी मिली.