नई दिल्ली. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि एमसीडी के आयुक्त के बजट भाषण में शिक्षा मंत्री आतिशी एवं महापौर शैली ओबरॉय के एमसीडी के स्कूलों मे सुधार के दावों की पोल खोल दी है. एमसीडी के स्कूलों में छात्रों की संख्या में लगभग 110000 की कमी हुई है. इस साल बच्चों के प्रवेश में भी लगभग 86000 की कमी आई है.

गत वर्ष एमसीडी के 1535 स्कूलों में 8.74 लाख छात्र पढ़ते थे, जबकि इस वर्ष घट कर 7.88 लाख छात्र रह गए हैं. सचदेवा ने कहा कि एमसीडी के स्कूल बदहाल हैं. बच्चों को वर्दी एवं पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो रहीं है. इसके अलावा मिड डे मील की स्थिति संतोषजनक नहीं है और छात्र फंड पूरा नहीं आ रहा है. इस कारण छात्रों को अतिरिक्त शिक्षा सामग्री भी समय पर नहीं मिल रही है. लिहाजा आर्थिक विषमताओं के बावजूद गरीब परिवार भी अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने को बाध्य हो रहे हैं.