लुधियाना. पानी की बर्बादी रोकने की कवायद शुरू कर दी गई है जिसके तहत ट्यूबवेलों पर टाइमर लगाने का फैसला किया गया है।

नगर निगम द्वारा ग्राऊंड वाटर लैवल डाऊन जाने की समस्या के समाधान के लिए नहरी पानी को पेयजल का विकल्प बनाने के रूप में जो योजना बनाई गई है.

नगर निगम द्वारा भले ही ट्यूबवैलों को चलाने व बंद करने के लिए टाइमिंग फिक्स की गई है लेकिन इन ट्यूबवैलों का कंट्रोल नेताओं की सिफारिश पर रखे गए ऑप्रेटरों के हाथ में होने की वजह से वह जब चाहे ट्यूबवेलों को चला देते हैं इससे पानी की बर्बादी होने के साथ ही ओवर टाइम ट्यूबवेल चलाने से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है।